वाराणसी (एसएनबी)। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगजन सशक्तिकरण को बढ़øावा देने के लिए बीएचयू का ट्रामा सेंटर स्थित अस्थिरोग विभाग आगे आया है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित ट्रामा सेंटर में बुधवार को पीएमआर प्रोजेक्ट व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग वाराणसी द्वारा दिव्यांगजनों को उनके जीवन को सुगम में बनाने के लिए सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिसमें १२ दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल‚ १५ को व्हीलचेयर‚ ३ को कान की मशीन‚ २ को बैसाखी को ट्रामा सेंटर के ऑडिटोरियम में वितरित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा. उत्तम ओझा सदस्य केंद्रीय सलाहकार बोर्ड भारत सरकार ने बताया कि भारत सरकार का लIय प्रत्येक दिव्यांगजनों तक सरकार की सुविधाएं और योजनाओं का लाभ पहुंचना है। इस अवसर पर पीएमआर प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी व अस्थि रोग विभागाध्यक्ष प्रो. एके राय ने बताया कि पीएमआर प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन स्तर को उन्नतशील बनाने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अस्थि रोग विभाग में संचालित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीबी सिंह ने किया। इस अवसर पर ट्रामा सेंटर प्रमुख प्रो. संजीव कुमार गुप्ता‚ सर सुंदरलाल चिकित्सालय चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसके माथुर सहित जिला दिव्यांग अधिकारी राजेश मिश्रा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन ड़ा. विनीता व ड़ा. ममता सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन व संयोजन डा. एसएस पांडे ने किया। कार्यक्रम में अस्थिरोग विभाग के डा. ओपी सिंह‚ डा. ओपी राय‚ डा. अरविंद सिंह‚ डा. निहारिका सिंह‚ डा. आशीष सिंह‚ ड़ा. मौसमी राय सहित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से सत्येंद्र कुमार सिंह‚ राजेश वर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे॥।
वाराणसी (एसएनबी)। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के चुनाव में ड़ीड़ी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार ड़ॉ. अरविन्द सिंह निर्विरोध कोषाध्यक्ष बनाये गये। इस चुनाव में रास बिहारी (दिल्ली) को अध्यक्ष और प्रसन्ना मोहंती (ओडिशा) को महासचिव चुना गया है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के दो साल में होने वाले चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निÌवरोध चुना गया है। एनयूजेआई के चुनाव अधिकारी रजत कुमार गुप्ता ने वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार डा.अरविन्द सिंह को कोषाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश थपलियाल और महासचिव केपी मलिक और अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है। वहीं दूसरी ओर काशी के मीडि़याकर्मियों ने भी उन्हें बधाई दी। ड़ॉ. अरविन्द सिंह ने पत्रकारिता की शुरुûआत राष्ट्रीय सहारा हिन्दी दैनिक से की थी। वे वर्ष १९९६ से २००२ तक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्षरहे। उसके बाद ग्रापए के मंड़ल अध्यक्षबने। वे उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर रहते हुएपत्रकारों के हितों को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। पत्रकारों के मुद्ों को लेकर ग्रापए के अध्यक्ष के रुûप में जिला मुख्यालय आंदोलन किया जिसके बाद आईजी को हटाना पड़़ा। वर्तमान में वह ड़ीड़ी न्यूज से जुड़े़ हैं। श्री सिंह ने बताया कि पत्रकार मित्रों का स्नेह है कि उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया। अब हमारी जिम्मेदारी है कि नये पदाधिकारियों के साथ मिलकर पत्रकार जगत की समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर तरीके से कार्य करेंगे॥।
वाराणसी (एसएनबी)। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग‚ भारत सरकार ने इंटर डिस्पिलनरी साइबर फिजिकल सिस्टम राष्ट्रीय मिशन के तहत आईआईटी का मेजबान संस्थान के रूप में चयन किया है। इसके अंतर्गत संस्थान पांच मुख्य क्षेत्रों दूरसंचार‚ रक्षा अनुसंधान एवं विकास‚ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण‚ पॉवर‚ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग पर कार्य करेगा। आईआईटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने कहा कि संस्थान द्वारा विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) को टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जो कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। इस मिशन के तहत देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में २५ टेक्नोलॉजी इनोवशन हब की स्थापना की जाएगी जिसके अंतर्गत आईआईटी (बीएचयू) का चयन डाटा एनॉलिटिक्स एवं प्रिडिक्टिव टेक्नोलॉजी पर कार्य करने के लिए हुआ है। ॥ आईआईटी के निदेशक प्रो. पीके जैन ने कहा कि इससे संस्थान और आसपास के शैक्षणिक और प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा छात्रों को नए क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। इस टेक्नोलॉजी हब के अंतर्गत संस्थान सेक्शन ०८ कंपनी की स्थापना करेगा। जिसमें टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर शामिल रहेंगे। इस टेक्नोलॉजी का मुख्य कार्य एक्सपर्ट ड्राइवेन रिसर्च‚ कोनसोÌटयम आधारित अनुसंधान द्वारा प्रौद्योगिकी का विकास‚ यूजी‚ पीजी‚ पीएचडी एवं प्रशिक्षण के माध्यम से मानव संसाधन एवं कार्यकुशलता का विकास‚ नवप्रवर्तन‚ उद्यम और स्टार्ट अप को बढ़ावा एवं अनुसंधान/प्रौद्योगिकी विकास में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को स्थापित करना है। उन्होने कहा कि इसके साथ ही संस्थान को अप्लीकेशन आधारित परियोजनाओं और सेवाओं को विकसित करने के लिए पांच विदेशी विश्वविद्यालयों और पांच भारतीय कंपनियों के साथ सहयोग करना है॥। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग‚ भारत सरकार द्वारा संस्थान को मिली मंजूरी ॥
वाराणसी (एसएनबी)। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज‚ वाराणसी के बुलानाला परिसर में रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा के द्वारा छात्राओं की सुविधा के लिये सिनेटरी वेन्डिंग मशीन लगाया गया। इस अवसर पर रो. डा. मनीषा गुप्ता ने मेन्शुरेसन हाईजीन की चर्चा करते हुए कहा कि गलत अवधारणा के कारण मासिक धर्म के दिनों में महिलाओं के साथ अलग व्यहवार किया जाता है। जबकि ये महिला के जीवन में पूर्ण स्त्रीयत्व का बोध कराता है। इस दौरान महिलाओं युवतियों को साफ सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए। जिसके बाद छात्राओं ने मेन्शुरेसन हाईजीन के संदर्भ में प्रश्न भी पूछे‚ जिसका जवाब देकर उन्होने उनकी पूरी सहायता की। इससे पूर्व अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन एवं प्राचार्या कुमकुम मालवीय ने क्लब के सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रो. शिखा वर्धन तथा धन्यवाद ज्ञापन क्लब के अध्यक्ष रो. विष्णु जैन ने किया। इस अवसर पर डा. डीएम गुप्ता‚ रो. विभा नागर‚ रो. सुधा जैन के साथ ही महाविद्यालय की शिक्षिका डा.वंदना उपाध्याय‚ डा. कंचन बाला‚ डा. प्रतिमा त्रिपाठी‚ डा. जयन्ती सिंह‚ अर्चना शर्मा‚ नीधि वाजपेयी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रही॥।
वाराणसी (एसएनबी)। रंगभरी एकादशी आज। गौरा का गौना लेने देवता–नंदी‚ श्रृंगी–भृंगी‚ गणों संग बाबा पहुंचे ससुराल। बाबा दरबार में रंगभरी एकादशी के अवसर पर पालकी यात्रा से पहले मंहत आवास गुलजार हो गया। एकादशी के दिन गौरा की विदाई करा के उन्हें कैलाश ले जाने के लिए महादेव बुधवार को ससुराल पहुंचे।महंत आवास गौरा के गायके में परिवÌतत हो चुका है। गौना की बारात लेकर पहुंचे बारातियों का फल‚ मेवा और ठंडई से पारंपरिक स्वागत किया गया। गौरा का गौना कराने बाबा वि·ानाथ के आगमन की रस्म निभायी गई। बाबा वि·ानाथ व माता पार्वती की गोदी में प्रथम पूज्य गणेश की रजत प्रतिमाओं को एक साथ सिहांसन पर विराजमान कराया गया। पूजन–आरती कर भोग लगाया गया। इसके बाद महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना से पारंपरिक मंगल गीत गाए। रंगभरी एकादशी के दिन पांच मार्च को मध्याह्न भोग आरती के बाद टेढ़ीनीम स्थित नवीन महंत आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘शिवांजली' का आयोजन होगा। शिवांजलि में काशी‚ दिल्ली‚ सुल्तानपुर‚ जौनपुर‚ मथुरा और अवध के कलाकारों द्वारा होली गीत व नृत्य नाटिका मंचित होगी। इसी दौरान भभूत की होली भी होगी॥। बाबा की अकबरी पगड़ी तैयारः रंगभरी एकादशी पर बाबा का डोला जब महंत आवास से उठेगा तो उस वक्त उनके सिर पर अकबरी पगड़ी पहनेंगे होंगे। लल्लापुरा निवासी गयासुद्ीन और उनके परिवार के सदस्य बाबा के लिए रेशमी शाही पगड़ी तैयार की है। इस पगड़ी को सजाने का काम राजादरवाजा के कारोबारी नंदलाल अरोड़ा ने किया है। गयासुद्ीन का परिवार विगत सात पुश्तों से बाबा के लिए रंगभरी एकादशी पर शाही पगड़ी बनाने का जिम्मा निभाता आ रहा है। जबकि नंदलाल अरोड़ा के पूर्वज इस पगड़ी को सजाने का दायित्व निभाया करते थे। उनकी वंशपरंपरा में यह जिम्मा अब नंदलाल अरोड़ा निभा रहे हैं॥। गर्भगृह में बाबा की भव्य की जाएगी सप्तर्षि आरतीः रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ के पचबदन प्रतिमा की भव्य आरती गर्भगृह में की जाएगी। बाबा का विधि–विधान से पूजन–अर्चन के बाद अपराह्न ३ बजे सप्तर्षि आरती की जाएगी। विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर मंदिर प्रशासन की तरफ से बाबा के गर्भगृह में पूजन–अर्चन किया जाएगा। गर्भगृह में बाबा की पचबदन की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद बाबा को विभिन्न प्रकार के भोग चढ़øाया जाएगा। इसके बाद बाबा की भव्य सप्तर्षि आरती की जाएगी। रात्रि ९ः३० बजे भोग आरती की जाएगी। ॥ फागुन आते ही होली का शुमार मस्ती की खुमार सब पर चढ़ने लगा है। गायक डॉ अमलेश शुक्ला ने फगुआ के गीत “बाबा वि·ानाथ खेले होली‚ काशी में फगुआ मनाए रहे हो गौरा के दूल्हा। साथ ही राजनीतिक तंज कसते हुए होली में त्योहारी दे दो मोदी जी साथ ही जोगीरा सारारारा गाया। गीत को रचा कन्हैया दुबे के डी जी ने। हारमोनियम पर कृष्ण कुमार प्रेमी ‚ढोलक पर विवेक ‚झाल पर जुगनू व प्रभाकर की पूरी टीम ने साथ दिया॥। –प्रातः ०३ः३० से ०४ः३० तक स्नान व पूजन॥ –प्रातः ०४ः३० से ०६ः०० तक ११ वैदिक ब्राह्मणों द्वारा अभिषेक ॥ –प्रातः ०६ः३० से ०८ः३० तक मातृका पूजन ॥ –प्रातः ०८ः३० बजे विशेष राजसी श्रृंगार आरंभ॥ –पूर्वाह्नः ११ः०० बजे भोग आरती॥ –पूर्वाह्नः ११ः०० बजे मंहत आवास में पालकी दर्शन॥ –मध्याह्नः १२ः०० बजे से सांस्कृतिक अनुष्ठान॥ –सायंकालः ०४ः४५ बजे महंत आवास से मंदिर के लिए पालकी प्रस्थान॥
वाराणसी (एसएनबी)। प्राथमिक विद्यालय घौसाबाद प्रथम व द्वितीय नगर क्षेत्र का प्रथम सम्मिलित वाÌषकोत्सव ‘नवाकुंर' हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र नाथ सिंह ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किया। द्वितीय के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार गौड ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया । प्रथम के प्रधानाध्यापक सुखपाल श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन किरन शर्मा के द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य व अभिभावक के साथ अनिता श्रीवास्तव‚ स्नेहलता‚ मिनाक्षी‚ पूनम मौजूद थी। अंत में बच्चों को पुरस्कार व मिष्ठान वितरण किया गया॥।
वाराणसी। नेशनल सेफ्टी डे मौके पर बुधवार को पहडि़या स्थित श्रेयन कॉलेज ऑफ फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग की ओर से कालेज कैम्पस में सेफ्टी अवेर्नेश का आयोजन किया गया। इस दौरान सड़़क सुरक्षा‚ एलपीजी गैस सिलेन्डर सुरक्षा आदि को छात्रों द्वारा नाट्य रूपांतर कर लोगों मे जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। संस्था की तरफ से इंटरनेशनल कोर्स किये गए छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसबी दुबे सीनियर सुपरिडेंट फायर एलबीएस अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने फायर सेफ्टी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर राजेश गुप्ता काशी रक्तदान कुम्भ समिति‚ एसबी यादव चीफ फायर आफिसर‚ एचएस चौबे एक्स असिस्टेंट मैनेजर एलबीएस अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट‚ नीलेश दीपू‚ उत्कर्ष गुप्ता‚ रजत गुप्ता‚ सुनील‚ ब्रह्मप्रकाश‚ कौशल‚ तारा गुप्ता‚ विपिन‚ महेन्द्र‚ शुभम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन पीयूष गुप्ता ने किया। डायरेक्टर नवल मदेशिया ने नेशनल सेफ्टी डे के अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों स्वागत कर उनके प्रति अभार व्यक्त किया॥। प्रो. डीके राय मेमोरियल व्याख्यान आज से ॥ वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद के पूर्व सदस्य व भौतिकविद् स्व. प्रो. डीके राय की स्मृति में विज्ञान परिषद इलाहाबाद के तत्वावधान में प्रो. डीके राय मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन बृहस्पतिवार को अपराह्न ३.३० बजे विज्ञान संस्थान के भौतिकी विभाग के डा. एसएन बोस सभागार में होगा। मुख्य वक्ता मिसीसिपी स्टेट यूनिवÌसटी अमेरिका के विद्वान प्रो. जेपी सिंह होंगे। व्याख्यान का विषय ‘लेजर इंडीयूस्ड ब्रेक डाउन स्पेक्ट्रोस्कोपी एप्लीकेशन इन फूड साइंस' है। व्याख्यान के संयोजक एवं भौतिक शास्त्र के वरिष्ठ आचार्य प्रो. एसबी राय ने बताया कि देश–विदेश के वैज्ञानिक व्याख्यान देंगे। ॥ छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल किया जागरूक॥ वाराणसी। बालिका समृद्धि व संरक्षण जागरुûकता अभियान के तहत बुधवार को साइकिल रैली का उद्घाटन वसंत महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. अलका सिंह ने रिबन काटकर किया तथा रैली को प्रारंभ करने के लिए झंडी दिखाई। इस अवसर पर बीएचयू एनएसएस की वसंत महिला महाविद्यालय के एनएसएस के पांच यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डा. कल्पना अग्रवाल‚ डा. वेद प्रकाश रावत‚ डा. परवीन सुलताना‚ डा. मोहम्मद अख्तर तथा डा. राजेश कुमार चौधरी मौजूद थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. बाला लखेन्द्र ने रैली में भाग लेने वाली सभी स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया। रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर वरु णा पार करते हुए सरायमोहाना से कोटवा चिरईगांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटवां तक गई। रैली में कोटवा चिरईगांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय शिक्षक महेन्द्र प्रसाद का महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान रहा। अध्यापकों में राम सिंह‚ संतोष कुमार‚ मनोज कुमार‚ सुदर्शन‚ जगदीश पांडे‚ हरिद्वार मिश्र‚ संजय व मनीष उपस्थित रहे॥। छात्राओं ने निकाली जन जागरुûकता रैली॥ वाराणसी। बीएचयू में मनाये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के क्रम में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की कड़़ी में बुधवार को छात्राओं रैली निकाली। महिला महाविद्यालय से निकली रैली बीएचयू परिसर में विभिन्न स्थानों पर गई। उन्होने अपने अधिकार व सम्मान के नारों के साथ महिला हिंसा से सम्बन्धित पोस्टरों का प्रदर्शन भी किया। महिला अध्ययन एवं विकास केन्द्र की अध्यक्ष प्रो. रीता सिंह और राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रतिमा गोंड़ तथा डा. रीता जायसवाल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली का आरम्भ महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. इनु मेहता ने महाविद्यालय का झण्डा फहरा कर किया। इस दौरान छात्राएं मालवीय जी की प्रतिमा को प्रणाम कर महाविद्यालय में गोलमेज सभा का आयोजन किया। आयोजित सभा में दिव्यांग‚ अरूणाचल प्रदेश एवं झारखण्ड की विभिन्न छात्राओं ने भी अपनी समस्याओं का जिक्र किया। विशिष्ट अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों ने शिक्षा के महत्व‚ महिला सुरक्षा‚ आÌथक आयाम‚ महिला स्वास्थ्य पर अपने विचार रखे। प्रश्नोत्तरी व कविताओं के द्वारा एक दूसरे से अपने विचारों का साझा किया। छात्राओं ने साइबर क्राइम एवं उससे बचने के उपायों को भी एक दूसरे के साथ साझा किया। कार्यक्रम समनवयक प्रो. रीता सिंह समन्वयिका महिला अध्ययन एवं विकास केन्द्र काशी हिन्दू विवि मौजूद थी। कार्यक्रम के अन्त में डा. अवधेश सिंह ने महिला स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। ॥ आईआईटी के प्रोफेसर बी. मिश्रा को विशिष्ट सम्मान॥ वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बीएचयू के फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर ब्रह्मेश्वर मिश्रा को नैनो संरचना एवं ड्रग डिलीवरी के क्षेत्र शिक्षण और शोध में अतुलनीय योगदान देने के उपलIय में श्रीमती सुधा नगाइच मेमोरियल अवार्ड २०२० से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एकेएस विश्वविद्यालय‚ सतना में सोसायटी ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एवं रिसर्च द्वारा आयोजित नौंवें वाÌषक अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन २०२० के दौरान दिया गया। प्रोफेसर ब्रह्मेश्वर मिश्रा फार्मास्युटिकल क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षाविद एवं अनुसंधानकर्ता और वैज्ञानिक है। उन्होंने २५ पीएचडी‚ ७० एमफार्म/एमटेक एवं दो पीडीएफ छात्रों को गाइड किया है। उनके २५० से अधिक रिसर्च/समीक्षा‚ लेख‚ दो पुस्तकें और १० से अधिक चैप्टर प्रकाशित हो चुके है। प्रोफेसर ब्रह्मेश्वर मिश्रा संस्थान में फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष पद पर भी रह चुके है॥।
वाराणसी (एसएनबी)। इलाहाबाद के एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय के बीएड विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर के संस्कृतिक एवं कलात्मक युवा महोत्सव ‘मस्ती की पाठशाला' में वसंत महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग की बीएड प्रथम वर्ष की १२ छात्राओं की टीम ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सक्रिय सहभागिता की तथा शैक्षिक विडम्बना पर केंद्रित एकांकी मंचन में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। ‘कबाड़ से जुगाड़' नामक प्रतिस्पर्धा में ¢ालतू वस्तुओं से आइस मैन बनाकर न सिर्फ वाहवाही लूटी अपितु तृतीय पुरस्कार भी लिया। इस महोत्सव में मध्यप्रदेश‚ झारखण्ड‚ छत्तीसगढ़ के साथ उत्तर प्रदेश से वाराणसी‚ मिर्जापुर और इलाहबाद के प्रतिभागी थे। टीम मैनेजर दिव्या तिवारी तथा टीम की सदस्याओं रोशनी‚ अनुभूति‚ अंजलि‚ अंकिता‚ आरती‚ जागृति‚ जाह्नवी‚ नेहा‚ प्रतिभा‚ रूबी‚ शमा और सृष्टि ने अपनी प्रस्तुतियों से सराहना पायी॥।
वाराणसी (एसएनबी)। गणाचार्य १०८ श्री विराग सागर के शिष्य आचार्य विमर्श सागर प्रातः भक्तों के साथ संत रविदास गेट लंका पहुंचे। यहां उनकी उनकी अगवानी जैन समाज के लोगों ने की। यहां से गाजे–बाजे के साथ भक्तगण जयकारा लगाते दुर्गाकुण्ड होते हुए भेलूपुर पहुँचे। रास्ते भर गुरू समूह का पाद प्रक्षालन और आरती की गई। भगवान पार्श्वनाथ जन्मस्थली भेलूपुर पहुंचने पर आचार्य विमर्श सागर सहित आचार्य विशुद्ध सागर गुरूदेव ने अगवानी की। हजारों श्रावक–श्राविकाओं सहित आयोजन के अतिथि प्रदेश के मंत्री रविन्द्र जायसवाल एवं कमेटी के अध्यक्ष दीपक जैन‚ उपाध्यक्ष राजेश जैन ‚ प्रधानमंत्री अरूण जैन के साथ सभी ने गुरू भक्ति कर दिव्य स्वागत किया। मंत्री श्री जायसवाल ने आचार्य विशुद्ध सागर महाराज पर प्रकाशित भारतीय डाक टिकट का विमोचन किया। पुष्पवर्षा के बीच विशाल कमल मंच पर आचार्य विमर्श सागर एवं आचार्य विशुद्ध सागरी का अलौकिक वात्सल्य मिलन हुआ। मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ का वि·ा में शान्ति के लिए स्वर्ण कलश से महाराज समूह के मंत्रोच्चारण के साथ शान्ति धारा की गई। इस मौके पर मंत्री ने आचार्यश्री को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद लेते हुए कहा कि बनारस धर्म की नगरी है ‚ आज हम इस नगरी को मांसाहार से मुक्त करने का संकल्प लेते हैं। वाराणसी के जैन समाज ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उनकी हर मुहिम में हम उनके साथ है । संचालन सौरभ जैन एवं किशोर जैन किया॥।
वाराणसी।शहर की यातायात व्यवस्था से हर कोई परेशान है। जगह–जगह डि़वाइड़र लगाकर शहर को जाम के झाम में उलझा दिया गया है। जाम से न सिर्फ कारोबार प्रभावित हो रहा हैबल्कि लोगों में आक्रोश भी बढ़øता जा रहा है। जाम की व्यवस्था को सुधारने के लिए कई बार उच्च अफसरों से शिकायत की गयी लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।जाम के झाम से त्रस्त चांदपुर इंड़्ट्रिरयल एरिया के उद्यमी नीरज पारिख का कहना है कि पुलिस–प्रशासन चाहे तो जाम की समस्या को खत्म कर सकते लेकिन ऐसा नहीं किया जाता है। पाण्डे़यपुर–पहडि़़या मार्ग के बीचों–बीच डि़वाइड़र लगा दिया गया हैइसके चलते हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। यही हाल अंधरापुल‚ चांदपुर समेत कई स्थानों पर देखने को मिलती है।जाम की समस्या से जब यातायात विभाग के अफसरों से अवगत कराया गया तो विभागीय अफसरों का कहना था कि बाबा के भरोसे चल रही शहर की यातायात व्यवस्था। वहीं विशेश्वरगंज के भी व्यापारियों का कहना हैकि अगर यातायात विभाग के ट्रैफिक पुलिस हर जगह लगा दिया जाए तो जाम की समस्या से छुटकरा मिल सकता है। लेकिन एक–दो घंटे पुलिसकर्मियों को तैनात विभाग अपना पल्ला झाड़़ लेता है। होली के अवसर पर पब्लिक और वाहनों की भीड़ को देखते हुए नई सड़़क‚ पाण्डे़यपुर समेत शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में पुलिसकर्मियों को तैनात करना चाहिए। ॥